Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

महाराणा प्रताप की कहानी: जो जानना जरूरी है Maharana Pratap: The story we must know

दोस्तों, विश्वास है, आप सभी अच्छी तरह हैं।कोरोना वायरस ने पिछले दिनों में काफी कोहराम मचा रखा है। यह तबाही कब तक रुकेगी,कहाँ जाकर रुकेगी, कहना मुश्किल है। लेकिन एक बात तो तय है। जीतेगा तो इंसान ही। हाँ, जबतक हम इस लड़ाई में निर्णायक बढ़त नहीं पा लेते, हमें नियम मानने होंगे। social distancing का नियम। hygeine का नियम। और भी नियम। वह सब नियम जो health experts ने हमें बताए हैं। मानव जाति में एक प्रवृत्ति आदिम काल से ही है।हार न मानने की प्रवृति। इस प्रवृत्ति ने बड़ी बड़ी घटनाओं को जन्म दिया है। जिस व्यक्ति में ये प्रबल होती है,  वह कभी नहीं हारता। वह हार को भी जीत का आधार बना लेता है। दोस्तों।आइए। आज हम बात करते हैं महाराणा प्रताप के बारे में। एक ऐसा योद्धा, जिसने कभी किसी के सामने घुटने नहीं टेके।हार नहीं मानी। देशहित को सर्वोच्च रखा।अपने आदर्शों से इंच भर भी कभी नहीं डिगा। वह उन गिने चुने शासकों में थे, जिन्होंने परम शक्तिशाली मुगलों की अधीनता कभी स्वीकार नहीं की। कभी मुगल जीत नहीं पाए उनसे।ऐसा था महाराणा प्रताप के बल का प्रताप! महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास की उन महान विभूतिय...