दोस्तों,पूरा विश्वास है कि आप सभी सकुशल एवं आनंदपूर्वक हैं।पिछले एक साल में दुनिया में कई ऐसी घटनाएं एवं परिस्थितियां देखने को मिली हैं जिनका सामना मानव जाति ने पहली बार किया है।इनमें सबसे बड़ा संकट कोरोना का था जिसपर अब हमारे वैज्ञानिक विजय पा चुके हैं एवं इसकी vaccine आम लोगों के लिए उपलब्ध हो चुकी है।
विगत वर्ष में ashtyaam. com पर गतिविधियों में एक खालीपन जैसा आ गया था।लेकिन अब आगे बढ़ने का समय है।गतिविधि बढ़ाने का, नए लेखों को प्रकाशित करने का एवं विभिन्न विषयों पर आपसे विचार विमर्श करने का यह सबसे अनुकूल समय है।
परिवर्तन सृष्टि का नियम है।ashtyaam. com पर भी आप कुछ इस तरह के परिवर्तन देखेंगे-
1. हर सप्ताह एक नया लेख जरूर आएगा।
2. धर्म,अध्यात्म एवं मनोविज्ञान के साथ साथ ज्योतिष पर भी सामग्री रहेगी।
3.प्राचीन शास्त्रों को आधुनिक युवा वर्ग से जोड़ने पर focus रहेगा।
4. Lifestyle related diseases जैसे कि डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर, osteoarthritis आदि के management पर व्यवहारिक जानकारी से भरे लेख रहेंगे।इनसे ग्रसित होकर लाखों व्यक्ति आजकल हॉस्पिटलों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।इन लेखों का उद्देश्य व्यक्ति को modern medical system के साथ साथ अन्य systems जैसे आयुर्वेद, फिजियोथेरेपी,योग आदि की जानकारी देना है।
अंत में चीन की एक कहावत-"Qiānlǐ zhī xíng, shǐyú zú xià;।अर्थात हजारों मील लंबी यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।हम भी छोटे कदमों से ही सही,लेकिन आगे बढ़ेंगे।
धन्यवाद!
Comments
Post a Comment