आज विजयादशमी है- अच्छाई की बुराई पर विजय का प्रतीक।कहते हैं,आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने राक्षसों के राजा रावण का वध किया। एक मानव ने दानवों के राजा पर विजय प्राप्त की।
राम- रावण संघर्ष को भले ही हजारों साल बीत गए, लेकिन इसके पात्रों की चर्चा आज भी होती है। ये कथा हमें आश्वस्त करती है कि बुरे और अच्छे विचारों के बीच जब भी संघर्ष होता है, आखिरी विजय अच्छे विचारों की ही होती है।
दोस्तों, एक संघर्ष हमारे भीतर भी चौबीसों घंटे चलता रहता है- उत्साह-निराशा,डर-साहस, क्रोध- करुणा, सफलता- असफलता से संबंधित हजारों विचार हमारे मन में एक - दूसरे से उलझते ही रहते हैं। सकारात्मक और नकारात्मक विचारों के इस संघर्ष में हमारा मानसिक दृष्टिकोण एवं आत्मविश्वास ही हमें विजयी बनाता है।
ये वेबसाइट अष्टयाम डॉट कॉम आपके भीतर मौजूद सकारात्मक विचारों को अपने लेखों के माध्यम से मजबूत करने का कार्य करेगी। इस वेबसाइट पर आगे आने वाला हर लेख आपकी सकारात्मकता अर्थात mental positivity को बढ़ायेगा ताकि आप अपनी life में आने वाले हर संघर्ष में अपने आत्मविश्वास को बनाये रख सकें। अष्टयाम एक संस्कृत शब्द है जिसका मतलब है - आठों प्रहर अथवा चौबीसों घंटे चलने वाली प्रक्रिया।आपकी अपनी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हर लेख आपको दिन- रात हर समय positive thinking अर्थात सकारात्मक चिंतन के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस वेबसाइट पर उपलब्ध होनेवाली हर सामग्री- वीडियो, विचार एवं लेखों का एक ही लक्ष्य है- आपको शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से सबल बनाना। अंग्रेजी में कहें तो - This website will help to empower your mind, soul and personality.
विजयादशमी की शुभकामनाओं के साथ ही उन सभी लोगों का धन्यवाद जिनकी प्रेरणा इस वेबसाइट के जन्म का कारण बनी।उम्मीद है, हमारी ये वेबसाईट हम सबकी अपेक्षाओं पर खरी साबित होगी।
Comments
Post a Comment