Skip to main content

Internet: Reach and Impact

कुछ दिन पहले की बात है। मेरे एक भूतपूर्व सहयोगी प्रमोद की call आयी।
प्रमोद- भैया, एक सलाह चाहिए।
मैं- सब ठीक तो है?
प्रमोद- भइया, अंशु का व्यवहार बदल गया है।
इतना सुनते ही मुझे काफी आश्चर्य हुआ। अंशु इसके लड़के का नाम है जो 10th class का विद्यार्थी है।
प्रमोद- आप उसको समझाओ। हमलोगों की बात सुनने को तैयार ही नहीं।
मैं- बात क्या है?
प्रमोद- कल शाम को उसके net pack की validity खत्म हो गयी थी। उसने रिचार्ज करने के लिए 500 रुपये मांगे जो मैंने नही दिया। उसने बहस की तो मैंने डांट दिया। बस तभी से गुमसुम है।
मैं- उसका नंबर दो।
समस्या का तुरंत समाधान जरूरी था नही तो आज की युवा होती generation कोई भी कदम उठा सकती है।उसका नंबर लेकर मैंने फट से 509 रुपये का recharge किया जिसमें 4 GB डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसके बाद अंशु को whatsapp call किया।
मैं- अंशु बेटा, तुमसे बहुत जरूरी काम है।इसी वजह से मैंने तुम्हारा net recharge भी करवा दिया है।मेरा काम भी करो और मजे से game भी खेलो।
अंशु-???
मैं- मुझे किसी को खूब अच्छे अच्छे goodmorning मैसेज व्हाट्सएप पर भेजना है। तुमको तो ये सब बहुत अच्छा आता है। जल्दी से download करके मुझे भेज। देखो सारे messages एकदम unique होने चाहिएं।
अंशु- भेजता हूँ।
अब मैने प्रमोद को फ़ोन लगाया।
प्रमोद- भइया, समझाये उसको?दिन-रात फ़ोन पे लगा रहता है।दीन दुनिया से कोई मतलब नहीं रहा उसे।
मैं- वो तो समझ गया। अब तू समझ ले।एक क्लीनिक का address देता हूँ। बच्चे को वहां ले जाकर दिखाओ। सब ठीक हो जाएगा।और हाँ, उससे फ़ोन छीनने की गलती मत करना।


आप कहेंगे, इसमें सुनाने वाली क्या बात है? बात है, बहुत ही सीरियस बात है। एक चौदह-पंद्रह साल का लड़का अगर कई घंटों तक ऑनलाइन गेम खेलता रहे, internet की लत में अपने माँ बाप को भी भूल बैठे, एक दिन भी facebook और whatsapp से दूरी बर्दाश्त न कर सके और दरवाज़ा बंद करके रुठ जाए, ये तो बहुत ही गंभीर बात है।समाज में चारों तरफ ऐसी घटनायें देखने को मिल जाएंगी जो कहीं न कही मोबाइल की लत एवं एवं इसके side effects की वजह से शुरू होती हैं।
आइये, थोड़ा समय निकालें और इस समस्या के कारणों,  लक्षणों को जानें। आगे हम ये भी जानेंगे कि कैसे बहुत ही सरलता के साथ mobile addiction की इस समस्या से न केवल खुद बच सकते हैं बल्कि जो लोग इसके शिकार हैं, उन्हें भी बचा सकते हैं।

आज से काफी पहले, 1995 में विख्यात अमेरिकी psychiatrist डॉ इवान गोल्डबर्ग ने बताया था- मोबाइल एवं internet का हद से ज्यादा इस्तेमाल मानव शरीर एवं दिमाग में अनेक तरह की बीमारियों को पैदा करता है।
उस वक़्त बहुत से लोगों की समझ में बात नहीं आयी। mobile और internet तो लोगों की सुविधा एवं ज्ञान के लिए विकसित हो रहे थे। फिर खतरा कैसा? लेकिन चिकित्सकों की समझ में आ चुका था- कुछ करना पड़ेगा!


आज 2019 में साबित हो चुका है- डॉ गोल्डबर्ग सही थे। AIIMS की रिपोर्ट कहती है- Mobile और internet  से होनेवाली समस्याएं हर दो साल में दुगुनी हो रही हैं।
भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार- 15 से 35 आयुवर्ग में करीब पंद्रह से बीस प्रतिशत लोग किसी न किसी mental डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं जिनमें अधिकांश लोगों को इसका उपचार नहीं मिल पाता। नतीजा? बताने की जरूरत नहीं, कोई भी newspaper उठाइये और खबरें पढ़ लीजिये।

आइये समझते हैं- आखिर ये internet addiction होता कैसे है? जबतक आप अपने हिसाब से internet चलाते हैं तबतक ये आपका सेवक है। जैसे ही internet के हिसाब से आप चलना शुरू कर देते हैं- वैसे ही यह addiction बनकर समस्याओं की जड़ बन जाता है।कैसे? बहुत आसान है। whatsapp और फेसबुक पर आप अपनी इच्छा से आते है। कुछ ही दिनों में आपके ढेर सारे मित्र बन जाते हैं।एक आभासी दुनिया बन जाती है।लाइक, पोस्ट, कमेंट और शेयर पर चलनेवाली यह आभासी दुनिया धीरे धीरे आपकी स्वतंत्र सोच पर हावी होने लगती है और इसमें अपनी image को बनाकर रखना आपकी विवशता हो जाती है।
इससे क्या होगा?हम एक ऐसी प्रतिस्पर्धा में फंस जाएंगे जो हमें busy तो रखेगी पर लाभ नहीं पहुचाएगी।इसआभासी दुनिया में अपनी image बनाने के फेर में हम अपनी जड़ों से कटना शुरू कर देते हैं।घर, परिवार, देश ,समाज सबसे दूर होकर ऐसी स्थिति में पहुँच जाते हैं जब वास्तविक जिंदगी का एक छोटा सा झटका बुरी तरह विचलित कर देता है। हमारी युवा हो रही पीढ़ी अक्सर इन झटकों को नही सह पाती।
अब कुछ examples देखते हैं-
नोएडा में मेरे एक मित्र ने facebook पर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम चलाई। हजारों लोग जुड़े।तय हुआ,एक दिन इकठ्ठा होकर धरना दिया जाए। कौन क्या करेगा- सब ऑनलाइन तय हुआ।निर्धारित तिथि को केवल दस पंद्रह लोग ही जुटे।बाकी सभी  फेसबुक पर ही support करके निकल लिए। मित्र ने इस दिन सबक सीख लिया कि समाज से जुड़ने का रास्ता समाज के ऊपर से नहीं बल्कि उसके बीच से जाता है।आज वो एक विख्यात समाजसेवक के रूप में जाने जाते हैं।
यहां एक बड़ा विचित्र प्रश्न हमारे सामने आता है- क्या हमें internet इस्तेमाल करना सीखना पड़ेगा? उत्तर है हां। हमें सीखना ही पड़ेगा। और उनको भी सिखाना पड़ेगा जिनके हाथों में हम पहली बार स्मार्टफोन दे रहे हैं।इसमें क्या जरूरी है? ये जरूरी है कि हम एक निश्चित समय के लिए ही इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करें, अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में इसे सहायक बनाएँ। इसके addiction की नौबत न आने दें।

अगर कोई इस addiction का पहले से ही शिकार हो तो क्या करना चाहिए?
चार काम करिये।
पहला।Notifications को ऑफ कर दीजिए। मतलब? जब भी कोई मैसेज आता है तो फ़ोन से एक sound निकलती है न? इसी को सेटिंग में जाकर ऑफ कर दीजिए।यही sound आपको बार बार मैसज आने की सूचना देकर उसे देखने पर मजबूर करती है।
दूसरा।किसी outdoor activity को अपनाएं। खेलकूद, घूमना फिरना, कहीं की यात्रा, नदी तालाब के किनारे घूमना, मंदिर जाना, ये सब किसी भी addiction के दुश्मन हैं।

तीसरा।अपनी नींद सही करिये।अगर किसी को बिना फ़ोन देखे रात को नींद नही आती हो तो? बिना एक पल सोचे किसी भी अच्छे डॉक्टर के पास जाइये।नींद की दवा लिखवा लाइये।रात को खाइये और नींद लीजिये।चार पांच दिनों में आपकी नींद का क्रम सही हो जाएगा।अब दवा बंद कर दीजिए।
चौथा।किसी महापुरुष को follow करिये। जैसे? स्वामी विवेकानंद,दयानंद, अरविंद किसी को भी,जिसे आप चाहें।इससे क्या होगा? आपकी रुचि इनके विचारों को पढ़ने में जागृत होगी। इनसे आपका मन शक्तिशाली बनेगा। फिर तो किसी भी addiction को छोड़ना बहुत आसान है।

अंत में धन्यवाद, उन सभी लोगों का जो पिछले थोड़े से समय में ही एक बड़ी संख्या में हमसे जुड़े हैं।विश्वास है, आपकी अपनी वेबसाइट ashtyaam. com आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी।








Comments

Popular posts from this blog

श्रीराम और बालि की कथा: एक व्यासकूट Vyaskoot: Decoding the story of Sriram and Bali

दोस्तों,आज हम एक बड़ी ही प्रसिद्ध कथा के बारे में बात करेंगें। यह कथा है किष्किंधा के राजा बालि की। श्रीरामचंद्र जी द्वारा बालि के वध की। बालि को मारकर सुग्रीव को राज्य दिलाने की। इस कथा को अधिकांश लोगों ने पढ़ा होगा। टीवी पर देखा होगा। कहीं न कहीं सुना होगा। दोस्तों, आज हम इस कथा को योगविज्ञान की मदद से देखेंगे। क्यों? क्योंकि अनेक शोधकर्ताओं का मानना है कि यह कथा रहस्यमयी है। अपने प्रचलित अर्थ से अलग किन्हीं अन्य तथ्यों की तरफ संकेत करती है। श्रीरामचंद्र जी, बालि और सुग्रीव की इस कथा का वास्तविक अर्थ योगविज्ञान के जरिये ही समझा जा सकता है। अगर हम इस कथा में छिपे संकेतों को समझ लें, तो बहुत लाभ उठा सकते हैं। "आइये, सबसे पहले एक प्रश्न लेते हैं। राम और बालि की इस कथा को गूढ़ रूप में क्यों लिखा गया? इसमें कुछ रहस्य छिपाए क्यों गए?" " दोस्तों, हमारे धर्मग्रंथों में बहुत जगहों पर अटपटे प्रसंग मिलते हैं। इनका शाब्दिक अर्थ भी अटपटा, फिजूल और अविश्वसनीय लगता है। इन प्रसंगों को व्यासकूट कहा जाता है। व्यास कूट मतलब? वैसी कोड भाषा code language जिसे कोई योगविज्ञान का जा...

शिवरुद्राष्टक: महादेव का अमोघ स्रोत्र

देवाधिदेव महादेव का योगी स्वरुप को दर्शाता चित्र  मित्रों, आप लोगो के द्वारा दिया जा रहा प्रेम और स्नेह मुझे विश्वास दिला रहा है कि यह वेबसाइट आपकी उम्मीदों के अनुसार कार्य कर पा रही है। पिछले दिनों मैंने श्री कागभुशुण्डि जी के बारे में लिखा था। उसमें एक जगह  भगवान महादेव की अमोघ स्तुति शिवरूद्राष्टक के बारे में लिखा गया था जिसका पाठ करने से  भगवान शिव की कृपा तुरंत प्राप्त होती है तथा हमारा मन-मष्तिष्क सकारात्मक ऊर्जा से भर उठता है। आपमें से अनेक पाठकों के अनुरोध मुझे प्राप्त हो रहे हैं कि इस  स्त्रोत के बारे में विस्तृत रूप से लिखूं। यकीन मानिए।मैंने लिखना चाहा, पर हिम्मत नहीं जुटा पाया। शिव की भक्ति को शब्दों में समेटना असंभव है।मैंने सारे अनुरोधों को हाथ जोड़कर किनारे कर दिया। लेकिन, एक पाठक ने गजब का आग्रह कर डाला! उन्होंने कहा -" जो जी में आये,बस लिख डालो!जबतक लिखोगे, शिव का ही स्मरण होगा! जो भी लोग तुम्हारा लिखा पढ़ेंगे, उतनी देर शिव को ही याद करेंगे!!शिव कृपा से ही उनका स्मरण करने का मौका मिलता है।" उनकी बात मुझे अकाट्य लगी। महादेव को याद करके मै...

आइये, समझें वैदिक शिक्षा प्रणाली को: Let us understand Vedic Education System

दोस्तों, विश्वास है आप सभी सकुशल और सानंद हैं। आज हम यौगिक मनोविज्ञान के ऊपर आधारित प्राचीन गुरुकुलों की शिक्षा पद्दति पर बात करेंगे और देखेंगे कि इसे आधुनिक शिक्षा पद्दति में शामिल करके कैसे विद्यार्थियों के लिए सर्वोत्तम परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। आइये, शुरू करें। श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई है- "गुरु गृह गए पढन रघुराई, अल्प काल विद्या सब पाई"। "मतलब?" " जब रघुनाथ जी गुरु के घर अर्थात गुरुकुल पढ़ने गए तो उन्होनें अल्प काल में ही सारी विद्याएं प्राप्त कर लीं।" अत्यधिक कम समय में ही शास्त्र और शस्त्र विद्याओं में पारंगत होने का ही प्रभाव था कि रघुनाथ जी महर्षि विश्वामित्र की नजरों में आये। उन्हें महर्षि ने अपने आश्रम की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा और आगे जाकर अपनी युद्धकला भी सिखाई। महर्षि वशिष्ठ का सम्पूर्ण शास्त्रज्ञान और महर्षि विश्वामित्र का सम्पूर्ण शस्त्रज्ञान श्रीराम में समाहित हो गया। इस तरह वह इस पृथ्वी के तीसरे ऐसे व्यक्ति बने जो शास्त्र और शस्त्र इन दोनों ही क्षेत्रों में चरम सीमा का ज्ञान रखते थे। उनके अलावा अन्य दो व्यक्ति थे- परशु...